दारू प्रखंड से नरेश सोनी का रिपोर्ट।
दारु प्रखंड के पंचायत इरगा, पंचायत हरली में जेबीकेएसएस जेएलकेएम का पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार किया गया
दारू: दारू प्रखंड के पंचायत हरली व इरगा में जेबीकेएसएस संघ के पार्टी जेएलकेएम का पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार किया गया । पंचायत हरली के अध्यक्षता उस्मान अंसारी द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव उदय मेहता, दारू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, दारू प्रखंड कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रखंड सचिव शिबू कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार के उपस्थिति में चुनाव किया गया । जिसमें नवनिर्वाचित अधिकारियों में से अध्यक्ष अनूप कुमार ,उपाध्यक्ष सूरज कुमार ,आशीष कुमार, सचिव सुनील कुमार , मोहम्मद सारोज, का चयन किया गया । वहीं इरगा पंचायत में पंचायत स्तरीय कमेटी विस्तार की अध्यक्षता संतोष कुमार यादव द्वारा किया गया । इसकी विस्तार सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव उदय मेहता, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, सचिव शिबू कुमार ,कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार के उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें इरगा पंचायत से अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, अत्ताउल्लाह खान ,सचिव सुखदेव राम ,सुजीत कुमार, मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार, का चयन किया गया। इस जेएलकेएम के पार्टी के कमेटी विस्तार सभा में स्थानीय ग्रामीण सूरज कुमार राम, योगेंद्र प्रसाद ,शिबू प्रसाद ,अमृत राम, अंजुमन अंसारी,रणधीर गिरी, कुंदन कुमार ,बलवंत कुमार ,अनूप कुमार जोगिंद्र कुमार ,अनीश कुमार ,मनोज कुमार ,सुनील कुमार, मनोज कुमार दास ,राजकुमार, राजेश कुमार , व हरली पंचायत से नकुल राम, टिंकू कुशवाहा ,सुजीत कुमार ,अर्जुन यादव, राहुल राम ,छोटू ठाकुर ,राजन कुशवाहा, सोनू राम ,मनीष कुमार आदि पंचायत के सेंकड़ों ग्रामीण उपस्थित है।