ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
महिला ड्रेस डिजाइनिंग एवं कम्प्यूटर अकाउंटिंग का आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
सेंट आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में महिला ड्रेस डिजाइनिंग एवं कम्प्यूटर अकाउंटिंग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एक अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का समापन 31 अगस्त को हुआ। कार्यक्रम में महिला ड्रेस डिजाइनिंग में 34 और कम्प्यूटर अकाउंटिंग में 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री ज्वाला कारोसिया, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री जयदेव विश्वास ने कहा कि जिस कार्य के लिए आपने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसे अपने ग्राम में जाकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करें। वहां के लोगों को इस कार्य की सुविधा वहीं प्रदान करें। बैंक से अच्छा लेनदेन करें, जिससे बैंक से मदद के समय आपको आसानी से स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त हो सके। साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी स्वरोजगार के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सेंट आरसेटी भेजें, जिससे उन्हें कुशल प्रशिक्षण प्राप्त हो और वे भी अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
इस अवसर पर निदेशक आरसेटी नरसिंहपुर श्रीमती अनामिका मल्ल, संकाय सदस्य श्रीमती शिखा कुशवाहा, सहायक श्री गगन शर्मा एवं श्रीमती सिंधु शर्मा और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री आशीष नामदेव ने व्यक्त किया।