चित्तौड़ गढ़
इंडियन tv
सुरेश शर्मा
गंगरार थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस में वाछित मुल्जिम सुनील विश्नोई को नोखा जिला बीकानेर से किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 02 सितम्बर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एव ंवाछित मुल्जिमो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार रामेश्वरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में श्री प्रमोद कुमार हैडकानि, दिनेश कुमार कानि, सोनाराम कानि, मदनलाल कानि की टीम का गठन कर टीम को प्रकरण संख्या 61/2024 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना चंदेरिया में वांछित मुल्जिम श्री सुनील माझू पिता ओमप्रकाश माझू उम्र 35 साल निवासी माझूओ का बास हिम्मटसर थाना नोखा जिला बीकानेर की तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर टीम द्वारा मुल्जिम को डिटेन कर पेश किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनसंधान जारी है।