राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के साथ बैठक
नई दिल्ली 3 सितम्बर
शहीद भगत सिंह समाज सेवा सोसायटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (भारत सरकार) नई दिल्ली से मुलाकात की। भारत में 10 साल से कम उम्र की नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ हो रहे रेप , कोलकाता में महिला डॉ. मोमिता देबनाथ के के साथ हुये बलात्कार और हत्या के बारे में आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी जी से चर्चा हुई। कमीशन की मेंबर साहिबान ने ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए बहुत अच्छे तरीके से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि समाज से इन बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है जिसमें समाज सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह चाहल और न्याय एवं अधिकार समिति नई दिल्ली के सदस्य अरविंद प्रभाकर ने आयोग की सदस्य को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने भारत के माननीय राष्ट्रपति और प्रमुख न्यायाधीश ( चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया) से अपील की इन बलात्कारीयों को केवल और केवल फाँसी की सजा देनी चाहिए।