रिपोर्टर केशव अरोड़ा
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 23 दिसंबर को प्रार्थी अरूण कुमार खत्री निवासी सनसिटी लालबाग जगदलपुर ने अपने भाई घेवरचंद खत्री का दिनांक 20.12.2022 से घर पर ताला लगा होना व फोन बंद होने से कोई संपर्क न होने की सूचना थाने पर मिलने से गुमशुदगी का रिपोर्ट किया गया था। दिनांक 24.12.2022 को गुम इंसान जाॅच के दौरान प्रार्थी अरूण खत्री के साथ गुमशुदा व्यक्ति के घर जाकर ताला तोड़कर अंदर जाकर देखने पर कुम्हारपारा स्थित बंद मकान में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान घेवरचंद खत्री उम्र 64 साल निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर के रूप में हुई। उक्त मामले में मर्ग जाॅच व घटनास्थल निरीक्षण एवं परिस्थतिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक घेवरचंद खत्री का हत्या होना पाये जाने से मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 451/2022 धारा 302 (भादवि0) का अपराध दर्ज कर, अनुसंधान में लिया गया था। मामले के दो आरोपियो साधना मंडल व सुहेल उर्फ शाहरूख खान को पता तलाश कर गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में एक आरोपी कुलेष्वर उर्फ गोलु उर्फ सुद्यम जो वारदात को अंजाम देने के बाद से लगातार अलग अलग स्थानो में छिपा था।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली षिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। दौरान पतासाजी के पुलिस टीम के द्वारा जिला धमतरी से आरोपी कुलेष्वर उर्फ गोलू उर्फ सुद्यम पिता किषोर चंद्रवंषी उम्र 29 साल नि0 सुभाष वार्ड कांकेर, जिला कांकेर(छ0ग0) को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने कथन में बताया कि दिनांक 20.12.2022 को अपने साथी श्रीमती साधना मंडल और सुहेल उर्फ शाहरूख खान के साथ मिलकर मृतक-घेवरचंद खत्री निवासी कुम्हारपारा में गला और पैर में गमछा बांधकर गला घोटकर हत्या करना करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है। मामले के फरार आरोपी कुलेष्वर उर्फ गोलू उर्फ सुद्यम का माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक-431/2023 में स्थायी वारंट जारी हुआ है। जिसमें आरोपी को विधिवत कार्यवाही करते मान0 न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है।