Follow Us

“खजुरिया में नेत्र जांच शिविर”, तेलकोइ ब्लॉक, केन्दुझर

केन्दुझर: ६ सितंबर २०२४ को खजुरिया वार्ड कार्यालय में केन्दुझर विकास ट्रस्ट और स्वेच्छासेवि संगठन सक्षम भारत के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ गांधी तत्ववित् भक्त बत्सल महांति के संयोजन से वार्ड अध्यक्ष प्रमिला पंडा ने इसका उद्घाटन किया। भूमिका चक्षु अस्पताल के क्षेत्रीय प्रबंधक रुद्रनारायण प्रतिहारी की देखरेख में ६८ वरिष्ठ नागरिकों की नेत्र जांच की गई और प्राथमिक उपचार दिया गया। भूमिका चक्षु हस्पताल के अप्टम् सैकत सिल्, आराधना साहु, बरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मि लालिमा जेना, स्वास्थ्य कर्मि सस्मिता महांत, सक्षम भारत आंबूलान्स टेक्निसियन् अभिमन्यु दास समेत चक्षु परिक्षा शिविर का परिचालन की। आवश्यक वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। आठ गांवों – अकुल, बनबिहारीपुर, बालेश्वर, मलंडा, खजुरिया, भीमकुंड, गोलगड़िया, पोडांग, देवलडिहा, करदांगी, और खुंटापड़ा – के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त नेत्र सेवा और प्राथमिक परामर्श दिया गया। स्थानीय संगठक सुशांत दास, वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय बिस्वाल, सुमित सौरभ परिड़ा, ममता पात्रा, पद्मजा प्रधान, प्रभाती महाराणा, संतोष कुमार बराल, डॉक्टर महाराणा, गोलाप राउल, रंजन पुहान, अरुण साहू, विश्वंभर जेना, और रंजन बारिक ने शिविर प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भूमिका चक्षु अस्पताल, केन्दुझर १७ मोतियाबिंदु रोगियों का आगे का इलाज करेगा। 

संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment