Follow Us

महिलाओं के ऐतिहासिक प्रस्तुति ने बढ़ाया अवार्ड श्रृंखला-जसकीर्ती तनेजा

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

तीज महोत्सव का हुआ अयोजन

ओबरा/सोनभद्र। इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में ओबरा के होटल डेलिश में रविवार देर शाम परंपरागत तौर पर तीज महोत्सव का अयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब मेंबर दीपिका तिवारी ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर तीज महोत्सव को धूमधाम को से एक दूसरे के संग मनाया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से त्यौहार की महत्ता और परंपराओं को जीवंत किया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण ‘तीज क्वीन’ प्रतियोगिता रही, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं तीज क्वीन का ख़िताब प्रियंका सिंह ने अपने नाम किया, मीनाक्षी फर्स्ट रनर अप रही, वही कुल प्रतिभागियों में दीपिका तिवारी को बेस्ट डांसर अवार्ड, तौकीर फातिमा को बेस्ट वॉक अवार्ड, संगीता केसरी को बेस्ट ड्रेस अवार्ड, स्वाति को बेस्ट सिंगिंग अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं, पहनावे और प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ने पूर्व प्रधानाचार्य राम यादव, कमला सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, शीला श्रीवास्तव को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में शशि द्विवेदी एवं परमजीत कौर द्वारा ‘तीज क्वीन’ का चयन किया गया और तीज क्वीन विजेता को स्टार हेल्थ के मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टार हेल्थ की टीम ने विजेता को सम्मानित करते हुए महिलाओं की स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष जसकीर्ति तनेजा ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आपस में जोड़ने और समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों के उत्साहवर्धन और प्रतिभागियों के सम्मान के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी, संजना, कीर्ति, संगीता, पिंकी ,बेबी, मीरा, जूलि, अनीता ,स्नेहा, प्रियंका इत्यादि क्लब मेंबर मौजूद रहे l

Leave a Comment