जनपद सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में मोहल्ला खान आलमपुरा मे सईद व काका बल्ली के द्वारा जनकपुरी क्षेत्र में खुलेआम सट्टे की खाई बड़ी की जा रही है सट्टे की खाई बड़ी करने वाले सहीद व काका को किसका संरक्षण प्राप्त है पुलिस इन पर कार्रवाई करते हुए भी कतराती है खाई बड़ो के द्वारा नौजवान पीढ़ी को शिकार बनाया जा रहा है और युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है क्षेत्र में कोई भी इनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़