त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय, गया में आगामी पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, गया, नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आ रहे अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति और आवासन, कंट्रोल रूम, “मे आई हेल्प यू” सेंटर और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का स-समय एवं सही प्रबंधन करना था। साथ ही महोदय के द्वारा पितृपक्ष मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए, सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।