*खनिज के पकड़े गए ट्रकों के बीच फंसा पदयात्रियों का डीजे, शाकुंभरी देवी पदयात्रा घंटो रही बाधित*
*बेहट(सहारनपुर)* आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था……स्थानीय पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जाने वाली पदयात्रा बाधित हो गई। दरअसल, पुलिस व प्रशासन द्वारा पकड़े गए खनिज से भरे वाहनों को कस्बे के शाकुम्भरी रोड पर दोनो ओर खड़ा किया गया है। जिससे इस मार्ग पर जहां जाम की स्थिति बनी रहती है वही कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके है। इतना ही नही कस्बे सहित क्षेत्रीय लोग बार बार प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके है, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाल शाकुम्भरी देवी पदयात्रा का हवाला देते हुए रोड से अतिक्रमण कर रहे ट्रकों को हटाने की मांग की थी। बावजूद इसके शाकुम्भरी रोड से खनिज के वाहनों को नहीं हटाया गया। जिसका परिणाम मंगलवार की सुबह देखने को मिला। सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जा रहे पदयात्रियों के जत्थे में शामिल डीजे कस्बे के शाकुंभरी रोड के दोनो ओर खड़े खनिज के ट्रकों के बीच फंस गया जिससे यहां जाम लग गया और यात्रा बाधित हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। पदयात्रियों ने इस दौरान जमकर हंगामा भी किया। आनन फानन में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रकों को हटवाने में जुट गए।
*रिपोर्ट:- रमेश सैनी सहारनपुर