*ब्रेकिंग*
*श्रद्धालुओ के दो गुटों में विवाद, गोली चलने की भी खबर, दो घायल*
*घटना के ज़िम्मेदार लोगो पर हॉगी कठोर कार्यवाही*
*बेहट (सहारनपुर)* कोतवाली बेहट इलाके के गांव भागूवाला में सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी जा रहे श्रद्धालुओं के दो गुटों में विवाद। गोली चलने की भी खबर…..दो के घायल होने की सूचना। एक घायल को बेहट सीएचसी में कराया भर्ती…..कोतवाली बेहट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में लगा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा…पुलिस जांच में जुटी। मामले को लेकर सीओ बेहट अभितेष सिंह ने बताया कि बेहट और मिर्ज़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। समाज मे भय पैदा करने वालो पर हॉगी कठोर कार्यवाही अभितेश सिंह
सीओ बेहट अपराध छोटा हो बड़ा बहुत गम्भीरता उस पर कार्य करते है यह उन्ही का डर है कि बेहट क्षेत्र से अपराधी भाग खड़े हुए