थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर अपना डेरा डालकर जीवनी गुजर बसर कर रहे! वन गुर्जर मीर हमजा गुरुवार की सुबह अपने डेरे से आठ पशुओं में करीब 6 भैंस एक कटिया व एक गाय को चराने के लिए जैसे ही रायपुर के काले पुल की नदी के पास पंहुचा तो विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से विद्युत पोल के पास बंधे बिजली के तार में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर अपने पशुओं को चरा रहे वन गुर्जर अमीर हमज़ा करंट के तेज झटके लगने से मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है! जबकि चार चर रहे उसके आठ पशुओं की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना मिर्जापुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है! जबकि घटना स्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ मैं विद्युत विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़