बड़ी दुखद सूचना देवबंद से पत्रकार बंधुओ के लिए
सहारनपुर : बड़े ही दु:खी मन से आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है- आजन्यूज़ परिक्रमा के सबसे वरिष्ठ साथी इकराम अंसारी जी हम सभी की बीच मझदार मे छोड़ कर चले गये – खबर मिल रही है आज जुमे की नमाज पढ़ने के लिये घर से निकले थे और बीच रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया – और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया – आपको बताते हुए बड़ा ही दु:ख हो रहा है लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती है – अल्लाह हमारे भाई को जनत मे आला मुकाम अता फरमाये – रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर