*कस्बा गगहलेड़ी में हुआ आशु ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन*
*कांग्रेस नेता सोनू पठान ने किया शोरूम का उद्घाटन लोगों का मुँह मीठा कर बनाई खुशिया*
गागलहेड़ी आशु ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर सोनू पठान ने किया डॉक्टर यासमीन राव, आरिश सिद्दीकी, नदीम सोनी ,अनस सोनी, काशिफ, फुरकान राणा, अरशद सोनी , उस्मान राणा, दानिश राव जमीरउद्दीन राव दीपक ठाकुर, शिफा गारमेंट हिना क्लॉथ हाउस आर के गारमेंट्स राव इलेक्ट्रॉनिक्स आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे आशु ज्वेलर्स ने लोगों को बताया कि हमारी दुकान में जो ज्वेलरी के आइटम मिलते है वह हमेशा शुद्धता की कसौटी पर खरा उतरा है इसलिये आशु ज्वेलर्स ग्राहकों पहली पसंद बन चुका है बेटियों की ज्वेलरी में डिस्काउंट देने वाला एक मात्र स्थान आशु ज्वेलर्स ही है इसलिए ये ब्रांड पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है इसी को देखते हुए आपकी सेवा में इसकी एक ब्रांच गगहलेड़ी में खुला चुकी है
*आशु ज्वेलर्स आपकी सेवा में हमेशा ततपर*और रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर