पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने एक प्रकरणों में 02 फरार आरोपियों पर
06 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित
दमोह.जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने दमोह जिले के एक प्रकरण में फरार 02 आरोपियों पर 06 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है.पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये जिले के थाना दमोह देहात अपराध क्रमांक 163/2021 धारा 302,34 ताहि. के तहत प्रशांत ठाकुर पिता पंचम सींग ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी खड़ेरा मुहल्ला नरसिंहगढ़ एवं दिनेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बाजार मुहल्ला नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि उक्त मामले के फरार आरोपी को जो कोई फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या गिरफ्तार करवाने के लिये सही सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे आरोपियों पर उद्घोषित नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा.।।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
