Follow Us

महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादीही नहीं थी

महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादीही नहीं थी बल्कि एक स्वस्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया मैं शपथ लेता हूं कि मैं शवम स्वचछता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ देश के कल्पना भी थी महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं व्यवस्था के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरिताथ करूंगा मैं न गंदगी करूंगा और नै किसी को करने दूंगा सेक्टर 49 से सभासद व सफाई नायक अजय कुमार व राजेश कुमार सुरेश कुमार सैनी सुमित बंसल वराज कुमार मोनू चौहान कर्मचारी रमन कुमार रानी देवी वह गुलशन प्रदीप कुमार वराजेंद्र सैनी ने शपथ ली रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment