Follow Us

भगवान गणेश की धूम, सजाई झांकी , आज होगा भगवान गणेश का बड़े धूम धाम के साथ शुभ मुहूर्त में विसर्जन

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी की रिपोर्ट

ग्राम आगर गांव में भगवान गणेश की धूम, सजाई झांकी , आज होगा भगवान गणेश का बड़े धूम धाम के साथ शुभ मुहूर्त में विसर्जन

बाल उत्सव गणेश समिति के द्वारा ये जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है इनकी मान्यता है यह भगवान गणेश के जन्म का उत्सव है, जो बुद्धि और भाग्य के देवता हैं गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी या गणेशोत्सव भी कहा जाता है, भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहारों में से एक है। यह भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित है, जो ज्ञान, प्रचुरता और नई शुरुआत के देवता हैं।

श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष भानु ठाकुर राजपूत के द्वारा यह बताया गया

ब्यावरा के ग्राम आगर में खेड़ापति बाला जी सरकार हनुमान मन्दिर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष कही उत्साह के साथ भी भगवान गणेश की घट स्थापना की समिति द्वारा भगवान गणेश की 11 दिन तक इनकी पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से की जाती है आरती के समय सभी भक्तजन बड़ी ही आस्था के साथ आरती के दर्शन के लिए आते हैं महा आरती के बाद छोटी छोटी बालिकाओं के गरबे कराए जाते हैं फिर महा प्रसादी वितरण की जाती हैं l

बालिकाओं को गिफ्ट समिति के सदस्यों के द्वारा दिए जाते हैं

Leave a Comment