सहारनपुर हकीमपुरा रोड पर कुछ दलालों की संरक्षण में दो मकान में चल रहा है खुल्लम खुल्ला वेश्यावृत्ति का धंधा

सहारनपुर हकीमपुरा रोड पर कुछ दलालों की संरक्षण में दो मकान में चल रहा है खुल्लम खुल्ला वेश्यावृत्ति का धंधा मोहल्ले के लोग परेशान सुबह से लेकर शाम तक बाहारी यूवको का लगा रहता है घर के बाहर जमावड़ा छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य कर रहे हैं खराब बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है वेश्यावृत्ति का धंधा सूत्रो द्वारा पता चला है कि कुछ दलालों द्वारा पुलिस तक लेते हैं सारी जिम्मेदारी ऐसे लोगों को होना चाहिए बेनकाब जो आश्वासन देकर कहते हैं कोई भी यदि आता है तो हमारी करा देना बात कुछ कथित पत्रकारों के भी नाम आए सामने जो काफी समय से रोब ग़ालिब कर ले रहे हैं मोटे नोट जो पत्रकारिता को भी कर रहे हैं बदनाम ऐसे युवकों की होनी चाहिए जांच जो कर रहे हैं ऐसा घिनौना काम वीडियो वायरल तभी वहां पर एक कार सवार भी आता है और तभी ठीक मकान के सामने रूकती है तभी वहां खड़े युवकों में मच जाती है भगदड़ कुछ युक्तियां कार वाले से भी कर रही हैं कुछ बात इस कार की भी हो जांच जिसे देखकर भाग खड़े हुए युवक सभी हरकत वीडियो में हुई कैद कुछ दिन पहले भी हुई है वहां पर कुछ यूवको में मार पिटाई

 

खबर जनहित में जारी रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment