Follow Us

सितंबर मंगलवार को अनंत चतुर्थी पर धार्मिक कार्यक्रम योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज

आज दिनांक 17 सितंबर मंगलवार को अनंत चतुर्थी पर धार्मिक कार्यक्रम योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी के सानिध्य में आयोजित हुआ पंडित बाबूलाल शर्मा द्वारा अनंत भगवान जी की कथा की गई और अनंत भगवान के वृत के बारे में विस्तार से जानकारी दी यह वर्ष में एक बार भादवा सुदी चौहदस को अनंत चतुर्थी का धार्मिक पर्व मनाया जाता है इस वृत को करने से घर परिवार में सुख शांति खुशहाली आती है अनंत चतुर्थी के दिन चौहदह गांठ का धागा बनाकर हाथ में बांधा जाता है इस अवसर पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, बाबूलाल शर्मा, राजुदास वैष्णव, अचलदास वैष्णव, मांगीलाल सैन, दिलीप कुमार सैन, भोपाल धानक, नरसिंह चौहान, प्रकाश चौहान, हरिकिशन स्नेही, लक्ष्मण, भरत चौहान, प्रहलाद चौहान, जीतू , बस्तिमल हरियाल, चंपालाल रामलाल , नारायण लाल भरत गेहलोत कोसेलाव आदि भाई बहनें मौजूद रहे

 

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment