पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही।
एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा थाना रामपुरा पुलिस के सहयोग से 17 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से मालफड़/जामा तलाशी पांच लाख दो हजार तीन सौ दस रूपये (5,02,310/- रूपये) व 03 अदद ताश गड्डी बरामद ।
पकड़े गये सभी लोगों पर की गयी विधिक कार्रवाई ।
अनिल कुमार ओझा
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)