*गेहूं पहले बारिश में भीगा, अब खरीदी केंद्र में ही अंकुरित हो गया* दमोह : जिले के बटियागढ़ क्षेत्र अंतर्गत बकायन उपार्जन केंद्र में जो समूह द्वारा संचालित हो रहे है अचानक हुई बारिश के कारण खेत में रखा हजारों क्विंटल गेहूं पूरी तरह खराब होकर बदबू देने लगा है, और खेत में ही दाना पीक जाने के बाद उग आया है। अचानक मौसम में बदलाव के कारण बारिश की वजह से उपार्जन केंद्रों में गेहूं खराब हो गया। जिससे प्रबंधकों की लापरवाही उजागर हुई है। वही शासन और किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं खराब हो गया। समूह द्वारा संचालित होने वाले उपार्जन केंद्र खेतों में बनाए गए, जिससे खेतों में नमी होने के कारण गेहूं अंकुरण हो गया और कई बोरियों में गेहूं अंकुरित होकर बदबू मारने लगा। समूह और समिति प्रबंधकों के पास बारिश से गेहूं को बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। जिससे समूह और समिति प्रबंधकों की लापरवाही की वजह से हजारों क्विंटल गेहूं सड़ रहा हैं।*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*