Follow Us

बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

खबर सहारनपुर के गागलहेडीथाने से

 

थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम का आज शाम 5 बजे बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

 

कल देर रात इस बदमाश ने अपने कुछ साथियों की मदद से गांव में धाय धाय गोलियां चलाकर मचाया था तांडव,जिसमे इस बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी हमलावरों ने हमला बोल 2 उपनिरीक्षको व 1 सिपाही को घायल कर दिया था

 

इस बदमाश को कल देर रात ही पकड़ लिया गया था,जैसे ही पुलिस टीम इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस बरामद करने कैलाशपुर के पास पहुंची,तो बदमाश ने बरामद उसी तमंचे से पुलिस पार्टी पर झोंके फायर,बाल बाल बची पुलिस टीम,घायल हुआ बदमाश

 

बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा,खोखा एवम जिंदा कारतूस बरामद,घायल बदमाश को कराया हस्पताल में भर्ती,फायर करने वाले इसके बाकी के इसके साथियों की पुलिस को तलाश

थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाश से,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से हुआ घायल,जिसे तत्काल ज़िला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।पकड़े गए बदमाश के पास मोके से एक देशी तमंच व जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद किया गया।आपको बता दें,कि कल देर रात गांव केलाशपुर मे हुए एक बड़े हमले मे यही के निवासी दो ग्राम वासियो को गोली लगी थी,मामला ज्यादा बढ़ता देख सूचना पर थाना गागलहेडी पुलिस को मोके पर जाना पड़ा,जैसे ही पुलिस टीम ने मोके पर जाकर गोली चलाने वाले दहशत गर्दों को पकड़ने की कौशिश की,तो उक्त अभियुक्तों ने तेज धार हथियारों से पुलिस पार्टी पर भी हमला बोल दिया,इस हमले में थाना गागलहेडी के दो उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह,प्रवेश‌ शर्मा तथा एक सिपाही टुकेश कुमार घायल हो गया था,जिन्हें घायल अवस्था में हस्पताल में भर्ती किया गया।इतना सबकुछ होने के बाद भी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी एवम एक हमलावर शहरोज पुत्र अब्दुल वहाब को गिरफतार कर लिया गया।पकड़े गये बदमाश शहरोज की निशानदेही पर पुलिस टीम जैसे ही केलाशपुर मोहिद्दीनपुर मार्ग स्थित आम के बाग के पास पंहुची तो इस बदमाश ने भागते समय उसी देशी तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर किए,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने स्वम को बचाते हुए जैसे ही जवाबी फायरिंग की,तो एक गोली बदमाश शहरोज के पेर में जा लगी,जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा,इस बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा व जिंदा एवम खोखा बरामद किया।आपको बता दें,कि इस मामले में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने अपने साहस व हिम्मत का परिचय देते हुए इस बदमाश को गिरफतार किया,यह भी एक बहुत बड़ी बात है।इस गोलीकांड में सात दहशत गर्दों को नामजद किया गया।पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।हम आपको यह भी बता दे,कि इस मुठभेड़ बदमाश द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से एक और थाने का सब इंस्पेक्टर बाल बाल बचे रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment