
कौशिक नाग-कोलकाता राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, आरजी कर मामले की सुनवाई टली पश्चिम बंगाल में कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने टाल दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आरजी कर मामले की सुनवाई 27 सितंबर को तय की थी. उस सुनवाई की तारीख अब टाल दी गई है. राज्य सरकार की ओर से तारीख बदलने का अनुरोध किया गया था. मुख्य न्यायाधीश ने वह अनुरोध स्वीकार कर लिया. आरजी कर मामले की सुनवाई 27 की बजाय 30 सितंबर को होगी. कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.उस मामले की सुनवाई चल रही है. राज्य सरकार और सीबीआई पहले ही जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंप चुकी है. चीफ जस्टिस ने उन सभी रिपोर्टों की जांच की है. आरजी कर डॉक्टर की मौत के अलावा आरजी कर के वित्तीय भ्रष्टाचार, जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन समेत कई मुद्दे उठाए गए हैं. मालूम हो कि राज्य की ओर से पहले भी समय बदलने का अनुरोध किया गया था. इस मामले पर सोमवार को फैसला होना था. इस दिन चीफ जस्टिस ने याचिका स्वीकार कर ली और कहा कि 30 सितंबर को सुनवाई होगी. राज्य की ओर से एक ऑर्डर जारी किया गया है, जो सभी लोगों को भेजा जाएगा. पिछली सुनवाई में कुल 232 वकील थे.