नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
एनसीओइए (सीटू) देशब्यापी काला दिवस मनाया
हजारीबाग:गिद्दी एनसीओइए रेलीगडा परियोजना के पीट ऑफिस पर सीटू द्वारा घोषित काला दिवस के अलोक मे एनसीओइए के बैनर तले काला दिवस मनाया और पीट मीटिंग किया गया जिसकी अध्यक्षता साबीरअंसारी ने किया पीट मीटिंग को अरुण कुमार सिंह, देवनाथ महली, चंदन सिंह ने सम्बोधित किया यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य ने कहा की कॉरपोरेट निर्देशित केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति तथा लेबर कोड के खिलाफ आज पूरे भारत में काला दिवस मनाया जा रहा हे सरकार 44 श्रम कानून को समाप्त कर चार कोडलामा श्रम कानून मजदूरो का रक्षा कवच था, साथ ही को मानना कानूनी बाध्यता था पर श्रम कोड को मानना संवैधानिक बाहमता नही है। श्रम कानून समाप्त हो जाने से न्यूनतम मजदुरी, कम है घंटे, समाजिक सुरक्षा कामको की समिति, संगठित होने, सामूदिक सौदेबाजी, हड़ताल श्रम विभाग का निरीक्षण, जैसे कानूनी अधिकार समाप्त हो जाएगा, मजदूर बंधुआ मजदूर हो जाएगा, इस के खिलाफ सभी को संगठित हो कर लड़ना होगा, सरकार कारपोरेट के इशारे पर समाप्त किया है साथ ही सरकार एमडीओ ऐकूनूशेयर पर खदान निजी मालिकों को दे रही है। इसके खिलाफ लडना होगा। मौके पर मजदूर साथी