नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
गिद्दी के पूजा पंडाल में दिखेगा ओड़िशा मंदिर का प्रारूप
हजारीबाग : गिद्दी मे इस वर्ष भव्य तरीके से दुर्गोत्सव मनाया जायेगा यहां लगभग 64 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है इस बार पूजा पंडाल ओड़िशा के एक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है पंडाल की ऊंचाई 65 फीट और चौड़ाई 70 फीट है गिद्दी के एसके टेंट द्वारा तीन लाख 20 हजार रुपये की लागत से पंडाल बन रहा है पंडाल निर्माण में 12 कारीगर लगे हैं पूजा समिति के सचिव रंधीर सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हारू व हारा द्वारा एक लाख की लागत से मां दुर्गा
प्रतिमा बनायी जा रही है साउंड व विद्युत सज्जा पर एक लाख खर्च होंगे पंडाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे उन्होंने बताया कि इस बार मां की प्रतिमा खास होगी। मूर्ति की साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा आकर्षक लाइटिंग भी होगी और मेले में झूले भी लगाए जा रहे है पूजा समिति के अध्यक्ष गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, संरक्षक गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गिद्दी वाशरी पीओ अनूप डुंगडुंग, सचिव रंधीर सिंह, सह सचिव विजय कुमार, बसंत रवानी, कोषाध्यक्ष बबलू सिंह है कमेटी में कई लोगों को सदस्य के रूप में रखा गया है।