खबर सहारनपुर से थानों से जुड़ी हुई
थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा,थाना बड़गांव एवम थाना सदर बाजार से बड़ी खबर
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की दुष्कर्म के वांछित आरोपी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,,गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस ने भी पकडा एक शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक हुई बरामद
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर मे अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज एक दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि सहारनपुर निवासी एक महिला ने जुलाई माह 2024 को थाना कुतुबशेर में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए जनपद गाजियाबाद निवासी आरिफ मौहम्मद खान उर्फ मोहित शर्मा पुत्र नामालूम पर आरोप लगाया,कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर नग्न करने,विवाह कर विदेश न जाने पर जान से मार डालने की धमकी देने तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर वादियां की अश्लील फोटो व विडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया था।इस मामले पर थाना कुतुबशेर के उपनिरीक्षक ओमकार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए उक्त अभियुक्त आरिफ सैफ पुत्र यासीन निवासी जनपद मेरठ को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त आरिफ सैफ ने पुलिस के सामने अपना जुर्म इकबाल कर लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने आज अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए इस शातिर वारंटी अहसान उर्फ आलीशान पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम हुसैनपुर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिव कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान नहर पटरी जड़ौदा पांडा से एक मोटर साइकिल चोर सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र हुक्म सिंह निवासी तिलफरा ऐनाबाद थाना नानौता को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस वाहन चोर ने इस मोटर साईकिल को चंडीगढ़ से चोरी किया था,जिसकी रिपोर्ट वाहन स्वामी द्वारा चंडीगढ़ के एक थाने भी दर्ज है।और यही नहीं *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकृष्ण गौतम ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी हेमचंद पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मनोहरपुर को गिरफतार करने बड़ी सफलता हासिल की है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़