खबर सहारनपुर के नकुड से राशन डीलर से जुड़ी हुई
नकुड़ मे राशन डीलर की मनमानी पर उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा – जांच करने आये अधिकारी क़ो दर्ज कराई गई गंभीर शिकायते…
सहारनपुर: नकुड़ मे राशन वितरण में गड़बड़ियों और डीलरों की मनमानी से त्रस्त कस्बे के लोगों ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया – मदरसा इस्लामिया में पहुंची जांच टीम के सामने उपभोक्ताओं ने एक ही राशन डीलर इंदु जैन के खिलाफ शिकायतों की बौछार लगा दी – आरोप इतने गंभीर थे कि पूर्ति निरीक्षक अमित पोसवाल को पूरी टीम के साथ तुरंत जांच में जुटना पड़ा – मदनी चौक स्थित मदरसे में नगर पालिका परिषद के 18 सभासदों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राशन उपभोक्ताओं ने घटतौली – अभद्र व्यवहार और निर्धारित यूनिट से कम राशन देने जैसे गंभीर आरोप लगाये – उपभोक्ताओं का कहना था कि कई महीनों से यह गड़बड़ियां चल रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी – पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में शिकायतों की बारीकी से जांच देर शाम 6 बजे तक चली – निरीक्षक अमित पोसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे – नगर पालिका सभासदों का कहना है कि कस्बे में लंबे समय से राशन वितरण में अनियमितताएं हो रही थीं और उपभोक्ताओं का धैर्य अब जवाब दे चुका है – सभासदों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी डीलर के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी – ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं के साथ इस तरह की धांधली न हो
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़