विकलांग व्यक्ति से धोखाधड़ी कर हड़पे पचास हजार रुपए, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
अवैध निर्माण कार्य पर विकास प्राधिकरण बना मूकदर्शक
सहारनपुर: जनपद में दबंग लोगों द्वारा ज़मीन का ब्याना लेकर विकलांग व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर हजारो रूपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है, उक्त जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य में विकास प्राधिकरण मौन क्यों ?।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जमींदोज कर दिया है लेकिन जनपद सहारनपुर में एक विकलांग व्यक्ति न्याय की गुहार लगाते हुए दरबदर भटक रहा है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है।न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित विकलांग व्यक्ति नरेंद्र सैनी पुत्र रामचन्द्र निवासी बाबरी जनपद शामली ने अक्षय सोम पुत्र भीम सिंह व कुलबीर सिंह गुर्जर निवासी न्यू आवास विकास हरि मंदिर जनपद सहारनपुर के विरुद्ध नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सात साल पूर्व मैंने इन दोनों लोगों से दिल्ली रोड स्थित अनुपम बिहार कालोनी में 75 गज जमीन खरीदने के लिए पचास हजार रुपए ब्याना दिया था। लेकिन उन्होंने मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए मुझे प्लाट का बैनामा नहीं दिया है। जबकि मेरे पैसे हड़पकर उक्त जमीन पर विकास प्राधिकरण अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं लेकिन दबंग लोग कोर्ट की अवमानना कर निर्माण कार्य में लिप्त है। पीड़ित का कहना है कि अवैध निर्माण कि सूचना लेकर हम विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के पास पहुंचे लेकिन प्राधिकरण अधिकारियों ने उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया। जिसके कारण उन दबंग लोगों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी उस जगह पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग लोगों और विकास प्राधिकरण के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़