सेक्टर 49 सहारनपुर में नाली का विवाद जो 4 महीने से चला रहा था उसका समाधान हो गया है मंदिर के आगे जो दुकान थी उनकी पिछले दीवाल नहीं बनाई जा रही थी जो नगर निगम और ठेकेदार का कहना था की अगली दिवाल बनाई जाएगी और पिछले दुकानों के नीचे खोद कर वहां वहां पर सलीम फंसाए जाएंगे दुकानदार को कहना था कि यह दुकान न्यू में खोदकर सलेब फसेय जाएंगे तो दुकानों वालों ने इसका विरोध किया यह मामला 4 महीने से अटका पडा था जो अब नगर निगम व ठेकेदार द्वारा पिछली दीवाल बनाई जा रही है दुकानदार को कहना है कि हम नगर निगम सहारनपुर का धन्यवाद करते हैं राजकुमार व गणेश सैनी वह मंदिर के प्रधान संजय सैनी व सुनील सैनी व मोनू चौहान रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़