
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली : पुलिस ने बताया कि कार स्टंटबाजी के चलते नहर में गिरी थी. इसमें पांच युवक सवार थे. बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई गई थी. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.उत्तर प्रदेश के चंदौली में बीते दिनों एक कार नहर में गिर गई थी. इस हादसे में कार सवार पांच युवक बाल-बाल बच गए थे. क्योंकि, स्थानीय लोगों और पुलिस ने नहर में डूबी कार से युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था. हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद अब इस मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.