Follow Us

मो नूर अहमद की कांग्रेसियों ने मनाई श्रद्धांजलि सभा

सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय 

सोनभद्र। ओबरा नगर कॉंग्रेस पूर्व अध्यक्ष रहे मो नूर अहमद को शुक्रवार को श्रद्धांजलि पूर्व पीसीसी सदस्य नूरूद्दिन खान के आवास पर आयोजित की गई, इस दौरान नूरूद्दिन खान ने कहा की नूर भाई एक अच्छे कॉंग्रेस सिपाही थे, उन्होंने हमेशा गरीब, बंचित लोगों के लिए संघर्ष करते रहे, एक सच्चे सिपाही की कमी हमेशा खलेगी, सेवा दल जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा की नूर भाई फुटबाल संघ के जिला अध्यक्ष थे, और खेल जगत मे भी उनका प्रयास अतुलनीय था! शोक व्यक्त करने वालों मे महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस अमरेश देव पांडे, शत्रुंजय मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सिराज हुसैन, मृदुल मिश्रा, संतोष नागर, शिव पूजन विश्वकर्मा, पंकज मिश्रा सहित तमाम कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment