
अन्ना अन्ना पशु से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
महोबा। अपने खेत से काम करके लौट रहे 35 वर्षीय किसान की बाइक अन्ना पशु से टकरा जाने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरांत पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर निवासी 35 वर्षीय किसान कल्याण सिंह पुत्र रामनाथ राजपूत बीते रोज घर पर खाना खाकर काम करने के लिए बाइक से खेत पर गया था l अपना कार्य करने के उपरांत वह बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था कि तभी चरखारी रोड स्थित गांव के निकट पहाड़ के पास अचानक अन्ना पशु से उसकी बाइक से टकरा गयी। जिससे वह रोड पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना की सूचना मिलने पर पत्नी व राहगीरों की मदद से आनन फानन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरांत पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतू शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया है।इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कृषक अपने खेतों में खेतीवाड़ी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के परिवार में पत्नी व एक पुत्र व एक पुत्री है l से टकरा कर बाइक