दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला 29 से, मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

*पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला 29 से, मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन*
*फरह के पंडित दीनदयाल धाम में होगा चार दिवसीय आयोजन*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निमंत्रण स्वीकार दर्जनों सांस्कृतिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ सतपाल महाराज की होगी प्रवचन सभा*!

फरह के पं. दीनदयाल धाम में 29 सितंबर से आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनउ आवास 5, कालीदास मार्ग पर किया। उनके इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक राकेश गर्ग(उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष), मंत्री मनीष अग्रवाल रावी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक भी उपस्थित रहे।
संरक्षक राकेश गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र सरकार के टि्वटर हैंडल पर शेयर किया और मेले के निमंत्रण को स्वीकार किया।
अध्यक्ष एडवोकेट सोहन लाल शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले की पूर्व संध्या पर 28 सितंबर को 31 जोड़ों की उपस्थिति में सुंदर कांड एवं भजन का कार्यक्रम मेला परिसर स्थित मंदिर में किया जाएगा।
मेला मंत्री मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि 29 सितंबर को मेले के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज के प्रवचन एवं आध्यात्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा।

*रिपोर्टर हरिपाल सिंह की रिपोर्ट*

Leave a Comment