कबीर धर्मदास वंशावली मिशन उत्सव रामपुरा में आज पंथ श्री उदित मुनि नाम साहेब भवन आश्रम में मनाया गया

कबीर धर्मदास वंशावली मिशन उत्सव रामपुरा में आज पंथ श्री उदित मुनि नाम साहेब भवन आश्रम में मनाया गया

स्थान रामपुरा जिला बालोतरा
विषयः- केडीवी मिशन के प्रतिनिधि महासभा का वार्षिक अधिवेशन एवं मिशन के प्रथम स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव मनाये जाने के संबंध में।

सम्मानित,

आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि परमपूज्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब की महत्वकांक्षी अभियान ‘सद्‌गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन’ के प्रतिनिधि महासभा का वार्षिक अधिवेशन एवं मिशन का आज पंथ श्री उदित मुनि नाम साहेब भवन आश्रम रामपुरा स्थापना दिवस दिनांक 27 सितंबर सितंबर2024 को सायं 3बजे से आश्रम में गांव रामा महंत श्री अमर दास जी महंत श्री अनुशीया जी साथ में संत केवल दास जी महंत श्री तुलसीदास जी दामोखेड़ा ओर दिक्षा जी महंत श्री चान्दा दास जी रामपुरा इन सभी के उपलक्ष में कबीर धर्मदास वंशावली मिशन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया वह भजन संध्या आरती का प्रोग्राम तथा ध्वज मिशन आदि का प्रोग्राम भी रखा गया उसमें सभी साधु संत मौजूद रहे नन्हे बच्चे महिलाएं आदि शामिल रहे कबीर धर्मदास वंशावली मिशन में और भोजन भंडारे की व्यवस्था भी की गई आने वाले साधु संतों के लिए और भोजन भंडारे की व्यवस्था भी की गई कबीर धर्मदास वंशावली मिशन में नन्हे मुन्ने बच्चे भी शामिल रहे सदगुरु कबीर साहब के बारे में बताया गया जीव दया और आत्मा पूजा यही धर्म का सारहै कहे कबीर विचार के और सकल व्यवहार है उदित नाम निर्भय उजियारा, ताही नाम सो हंस उबारा । नाम उदित संतन को प्यारा, मारो काल होय जर क्षारा ।
स्थानी बच्चों के साथ महंत साहब द्वारा ने विशेष चर्चा की। एवं “सद्‌गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन” के उद्देश्यों से परिचित कराया। मंहत श्री तुलसीदास महंत श्री चान्दा दास जी महंत अमर दास जी द्वारा कहा कि आप सभी बच्चे हमारे पंथ के कर्णधार हैं। आप सब पर हमारे कबीरपंथ का भविष्य निर्भर है। इसलिए आप सब को हमारे साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए लोगों की सेवा करते हुए कबीरपंथ के प्रचार-प्रसार में भी अपनी भूमिका निभानी होगी।
इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलादासभील

Leave a Comment