उज्जैन में महाकाल मंदिर में चार नंबर गेट के पास दीवाल गिरी जिसमें कई लोग घायल हुए जिसमें दो लोगों की मौत भी हुई है जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महाकाल मंदिर दीवार हादसा अपडेट घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मृतकों के परिजनों और घायलों को आरबीसी 6(4) के तहत दी जाएगी आर्थिक सहायता उज्जैन महाराजवाड़ा स्कूल के पास हुई दीवार गिरने की दुर्घटना पर संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता , पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने चरक अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कलेक्टर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश के कारण महाराजवाड़ा स्कूल के पास बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा गिरने से 4 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है और अन्य 2 लोगों को उपचार के लिए रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों और घायलों को आरबीसी 6(4) के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन ए के पटेल ने बताया कि दीवार दुर्घटना में घायल ग्राम उज्जैनिया की शारदा बाई ( उम्र 40) और जयसिंहपुरा उज्जैन की रूही उम्र (3) को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन उम्र 22 साल और शिवशक्ति नगर के श्री अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हुई है।
महाकाल मंदिर हादसे में दीवार गिरने पर मॉक में दबे केवल चार मजदूरों को ही अभी तक निकलने में सफलता हाथ लगी महाकाल मंदिर की के समीप गिरी दीवार में दबे मजदूरों को बारिश जारी होने के कारण निकालने में दिक्कत हो रही है। जब से दीवार गिरी है और हादसा हुआ है तब से लेकर अभी तक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है कलेक्टर नीरज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा पहुंचे महाकाल मंदिर रहवासी ने कहा- एक साल भी नहीं हुआ दीवार बने हुए जिस जगह ये हादसा हुआ वहां रहने वाले रहवासी ने बताया कि मेरा मकान इस दीवार से लगा हुआ है। दीवार को बने हुए एक साल भी नहीं हुआ है। मैंने आयुक्त को कहा था कि दीवार को चार फीट ऊपर उठाओ। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। यहां काली मिट्टी है। पहले भी यहां से पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं थी एक महिला और बच्चे की मौत होने की जानकारी मिली है। दीवार हादसा अपडेट उज्जैन महाकाल मंदिर के सामने CSP OP मिश्रा नचर्चा में बताया कि कुल चार लोग इंजर्ड हुए थे दो घायल है दो की मौत हो गई है शारदा बाई उम्र 35 ग्राम उज्जैनिया रेफर इंदौर रूबी पिता आजाद राठौर उम्र 5 साल निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन रेफर इंदौर मृतक फरीन राठौर निवासी जयसिंग पूरा मृतक एक पुरुष नाम योगी मृतक महाकाल अपडेट महाकाल मंदिर क्षेत्र में दीवार ढहने के बाद हादसे में दबे लोगों को बचाने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। अप्रत्याशित हुए हादसे से घटना स्थल पर भारी अफरातफरी मची हुई है।महाकाल मंदिर दीवार हादसा
घायलों के नाम शारदा बाई पति सोहन लाल उम्र 40 साल पता- ग्राम उज्जैनिया थाना घटिया रूही पिता आजाद राठौर उम्र 3 साल पता जयसिंहपुरा उज्जैन मृतिका- फरीन पति आजाद राठौर 22 साल पता- जयसिंहपुरा मृतक अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 साल पता- शिवशक्ति नगर उज्जैन।