
उरई ADG कानपुर क्षेत्र आलोक सिंह ने शुक्रवार को जनपद का दौरा कर पुलिस लाइन में बैठक कर जिले में घटित हुए अपराधों और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए, शासन की मंशानुरूप महिला सुरक्षा को लेकर बहुत ही गम्भीर रहें जिससे कानून व्यवस्था और बेहतर हो, बैठक में आलोक सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में अपराध नियंत्रण हो। थानाध्यक्ष अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर रहें, हाल के दिनों में घटित हुए संगीन अपराधों की उन्होंने समीक्षा की। साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा को लेकर कहा कि नवरात्रि पर्व पर जगह जगह दुर्गा प्रतिमा स्थापित होंगी और श्रद्धालु भी जगह जगह दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने सर्किल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्गा प्रतिमा वाले रुटों पर बीट इंचार्ज निरंतर गस्त करें। इस मौके पर DIG झांसी कलानिधि नैथानी, SP जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, एएसपी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा व सभी क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारियों के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ जिला -जालौन उरई (उ.प्र.)