
नौगांव
*शासन की करोड़ों रुपय से बनी पी एच ई बिभाग की नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट*
नौगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ सहानिया एक ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां शासन द्वारा 2 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से लोगों को जल प्रदाय हेतु नल जल योजना की सौगात दी गई थी। इस योजना अंतर्गत महज 3 माह में टेस्टिंग के नाम पर केवल 1 दिन पानी ग्रामीणों को सप्लाई किया गया। उसके पश्चात ग्रामीण इन नलों से पानी की आस लगाकर बैठे हुए हैं। लेकिन धरातल पर देखा जाए तो वास्तविकता कुछ और बयां कर रही है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की राशि का जमकर बंदरबांट होना साफ नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के दौरान ग्रामीणों के सामने एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई वाली कहावत सच होती नज़र आ रही है। एक तरफ कोरोना की वजह से जान के लाले पड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ जल संकट से होने वाली समस्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। शासन प्रशासन आपदा प्रबंधन अंतर्गत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी की बात कर रहा है, लेकिन ग्रामीणों के सामने कोरोना वायरस से ज्यादा भयावह महामारी जल संकट साबित हो रहा है।
सीईओ अंजना नागर नौगॉव
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ छतरपुर