Follow Us

काशी में PWD की खस्ताहाल सड़कों की वजह से इस नवरात्र में कीचड़ भरी सड़कों से पंडालों तक पहुंचेंगी मां शेरावाली

काशी में PWD की खस्ताहाल सड़कों की वजह से इस नवरात्र में कीचड़ भरी सड़कों से पंडालों तक पहुंचेंगी मां शेरावाली, पूरे सिटी की सड़के
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली पारिजात की पंखुड़ियों से होकर पंडालों में आने वाली मां शेरावाली इस बार खस्ताहाल सड़कों से होकर गुजरेंगी। 3 अक्तूबर से नवरात्र है। आगामी 15 नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ेंगे। इन पंडालों तक पहुंचने वाले भक्तों को न केवल गिटि्टयां चुभेंगी बल्कि उनकी आस्था भी आहत होगी। सड़क बनाने वाले विभागों के पास मात्र 9 दिन में 90 किमी सड़कें बनाने की चुनौती है। और वाराणसी नगर निगम वह पीडब्ल्यूडी के सामने बड़ी चुनौती है। आइए देखें …इस चुनौती से कहां तक हुए सफल हो पाते हैं।

जिले में छोटे-बड़े 648 पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। इनमें भक्त अपनी श्रद्धा से मां की स्थापना करते हैं। इन पूजा पंडालों के आसपास कोई तैयारी नहीं दिख रही है। बैठकों तक सीमित कार्यवाही सड़क पर नदारद है। जबकि लगातार आला अधिकारियों की ओर से संबंधित विभागों को हिदायत दी जा रही है।

त्योहारी सीजन शुरू होने के पहले ही पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की सड़कों की खोदाई शुरू हो गई है। महमूरगंज, पांडेयपुर, सुंदपुर के पास गैस कंपनियों ने खोद रखा है। इसके अलावा लीकेज मरम्मत के नाम पर जलकल ने मंडुवाडीह सहित कई जगहों सड़कों को खोदा है। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों ने भी तार डालने के नाम पर खोदाई कर रखी है।

शहर की टूटी सड़कों से लग रहा जाम

टूटी सड़कों, गड्ढों से बचने के लिए वाहन चालक बचकर किनारे से निकलने का प्रयास करते हैं। इसके चक्कर में दूसरी ओर से आने वाले वाहनों को जगह नहीं मिल पाती है। इससे जाम लग जा रहा है। जिसे छुड़ाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं।

खोदी गई सड़कों से हादसे का बढ़ा खतरा

त्योहारी सीजन में खोदी गई सड़कों से हादसे का खतरा बढ़ गया है। अमूमन खोदी गई सड़कों की मरम्मत में कोताही बरतने के दौरान अक्सर हादसे हो जाते हैं। इसके चलते न केवल लोग चोटिल होते हैं बल्कि कई बार लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। नवरात्र में भक्तों की भीड़ लाखों में होगी।

दुर्घटनाओं को दावत दे रहे पंडालों पर लटकते तार लहरतारा सहित कई पूजा पंडालों के पास बिजली के लटकते तार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। इन पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता है। खुले और लटकते तारों को आइसोलेट करने की आवश्यकता है।

जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने इन कार्यों को करने की दी थी हिदायत

काशी दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को हिदायत दी थी त्योहारी सीजन में सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। इनमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर, नाली, सड़क, खड़ंजा, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटें को दुरुस्त करने की चुनौती है।

इन पूजा पंडालों के आसपास की सड़कें खराब, लटकते तार जगतगंज में आकर्षक लाइटिंग के लिए लाखों की संख्या में भीड़ आती है। यहां की सड़क ऊबड़ खाबड़ है। इसी प्रकार दुर्गाकुंड मंदिर के सामने, जैतपुरा, विश्वेश्वरगंज, लहरतारा, मंडुवाडीह, सुंदरपुर, औरंगाबाद, लक्सा, दारानगर गिरजाघर, चेतगंज, नई सड़क, सामनेघाट, पांडेयपुर, सारनाथ, पहड़िया आदि हैं।

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

ज्यादातर सड़कों को पैचलेस कर दिया गया है। जहां पूजा पंडाल बन रहे हैं वहां की सड़कें नवरात्र तक ठीक करा दी जाएंगी। कुछ सड़कों पर गैस, जलकल और मोबाइल कंपनियों ने खोदाई कर रहे हैं। जैसे ही वह सड़कें हस्तांतरित करेंगे वैसे तत्काल मरम्मत करा दी जाएगी।
-केके सिंह, अधिसासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

सड़कों को दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है। जहां जहां पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहां की व्यवस्था को ठीक कराया जाएगा। नवरात्र तक सभी सड़कें दुरुस्त करा दी जाएंगी।
-मोइनुददीन, मुख्य अभियंता नगर निगम

Leave a Comment