Follow Us

जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में समस्त न्यायाधीशगण एवं बार एसोशिएसन ने न्यायालय परिसर मे किया श्रम दान

*जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में समस्त न्यायाधीशगण एवं बार एसोशिएसन ने न्यायालय परिसर मे किया श्रम दान, लिया स्वच्छता का संकल्प*

 

*देवरिया 01 अक्टूबर।*  उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेंद्र सिंह, के अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के परिसर में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोशिएसन के पदाधिकारी व विद्वान अधिवक्ताओं के साथ श्रम दान किया गया। जनपद न्यायाधीश के द्वारा स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से कचरा मुक्त वातावरण बनाना, एवं एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। जनपद न्यायाधीश के द्वारा समस्त कर्मचारियों को अपने-अपने न्यायालयों एवं अनुभागो को प्रतिदिन साफ एवं स्वच्छ रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। अपने घर, कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए और कहा कि स्वच्छता हेतु इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा न्यायालय परिसर में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि वह कहीं भी गंदगी न करें और इधर-उधर कूड़ा ना फैलाएं। उन्होने वहां उपस्थित आमजनमानस को स्वच्छता हेतु संकल्प दिलाकर वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोशिएसन के पदाधिकारी व विद्वान अधिवक्तागण के साथ न्यायालयकर्मी, वादकारी, तथा सफाई कर्मचारीगण द्वारा श्रम दान किया गया।

Leave a Comment