Follow Us

मंगलवार को कसौली आउपमण्डल के अंतर्गत ग्राम थारुगढ़ गांव में ब्रह्माकुमारी

मंगलवार को कसौली आउपमण्डल के अंतर्गत ग्राम थारुगढ़ गांव में ब्रह्माकुमारी एवम राजयोगा एण्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान की अंगोष्टि की जिसमें ग्रामीणों को नशा मुक्ति रहने को लेकर जागरूक किया इसमें वीडियो फिल्में से भी नशे के दुष्प्रभाव से होने वाली हानि को भी बताया गया । उन्होंने जानकारी को विस्तार पूर्वक साँझा करते हुए युवाओं को नशे से दुर रहने ओर नशे को कैसे छोड़ें के भी उपायों से भी अवगत करवाया ।

 

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल

Leave a Comment