मंगलवार को कसौली आउपमण्डल के अंतर्गत ग्राम थारुगढ़ गांव में ब्रह्माकुमारी

मंगलवार को कसौली आउपमण्डल के अंतर्गत ग्राम थारुगढ़ गांव में ब्रह्माकुमारी एवम राजयोगा एण्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान की अंगोष्टि की जिसमें ग्रामीणों को नशा मुक्ति रहने को लेकर जागरूक किया इसमें वीडियो फिल्में से भी नशे के दुष्प्रभाव से होने वाली हानि को भी बताया गया । उन्होंने जानकारी को विस्तार पूर्वक साँझा करते हुए युवाओं को नशे से दुर रहने ओर नशे को कैसे छोड़ें के भी उपायों से भी अवगत करवाया ।

 

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल

Leave a Comment