Follow Us

बहराइच के शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के दृष्टिगत लागू किया गया रूट डायवर्जन प्लान

बहराइच मे यातायात व्यवस्था और शहर में बढ़ती भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घण्टाघर चौराहे पर एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा द्वारा पहल कर बारीकी से तैयार किये गये रूट डायवर्जन प्लान के बारे में मौके पर उपस्थित लोगों को व ई-रिक्शा चालकों को विस्तार से जानकारी दी गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बहराइच शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, पीपल तिराहे से घंटाघर तक का पूरा बाजार और उनके बीच में मौजूद गलियों में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इस जाम से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है। जिससे निजात पाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा एक विशेष पहल की गई है तथा एक वृहद डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है तथा कई गलियों में यातायात को डायवर्ट किया गया है। आज इस प्लान के पहले दिन काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं, बाजार में भीड़ नहीं है और शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर भी यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। सभी जगह बैरियर ड्यूटी लगाई गई है तथा ड्यूटी पर व्यवस्थापित पुलिस कर्मियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफ किया गया है ताकि जाम की बढ़ती स्थिति से निजात पाया जा सके। साथ ही महोदय द्वारा प्रयोग के सफल होने पर ऐसे रूट डायवर्जन प्लान अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी लागू करने की अपेक्षा जतायी गयी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर क्षेत्र के यातायात प्रवाह को सुचारू रखने के दृष्टिगत निर्धारित मार्गों पर ई-रिक्शा वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय शहर में बढ़ती भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। इसका प्रभावी रूप से पालन करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे इन नए नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें। साथ ही ई-रिक्शा चालको को हिदायत दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। इसके लिए शहर भर में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर महोदय ने जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सभी के लिए एक सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।

ब्यूरोचीफ जीतेन्द्र बहादुर बहराइच

Leave a Comment