
संवाददाता धीरज विश्वकर्मा
एसपी के नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता, 4.77 किलोग्राम अवैध गाँजा सहित 1 लाख 82 हजार रूपये मशरूका बरामद एवं दो आरोपीगण गिरफ्त में पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु ‘‘आपरेशन प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में मुखबिर सूचना के आधार पर थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा शुभ होटल के पास ग्राम टेकापार करेली रोड गाडरवारा में दो व्यक्तियों संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा संदेहीयान को पकड़ा गया।