बाली में पूर्वजों की सौगात कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्र के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजली बाली के श्री निंबेश्वर धाम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बुधवार को पूर्वजों की सौगात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्र के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर पुष्प मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बीके स्नेहा बहिन ने बताया कि हमारे पूर्वज ही हैं हमारी असली धरोहर, जिनके आशीर्वाद से हर पीढ़ी फलती-फूलती है। यह वह धरोहर है जो नज़र नहीं आती, पर हर कामयाबी इन्हीं से मिलती है का भाव लेकर कार्यक्रम में अतिथि उपस्थित हुए।
अतिथि ठाकुर अभिमन्यु सिंह, मोहन सिंह राजपुरोहित विकास संघ अध्यक्ष फालना, शिक्षाविद सुलेमान टॉक, मूलसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट इंदरराज भंडारी, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपालसिंह जोधा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर अपने जीवन में पूर्वजों की अहमियत बताई।
इस मौके पर मानाराम चौधरी, जीवाराम पालीवाल, ताराचंद, लकमाराम सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। बीके स्नेहा बहिन व दिप्ती बहिन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो केप्शन
बाली में पूर्वजों की सौगात कार्यक्रम में संबोधित करते ठाकुर अभिमन्यु सिंह।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव