✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*शांति समिति की बैठक में शहर कोतवाल ने समितियों से की चर्चा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का करें सहयोग*
*कटनी*= नवरात्र पर्व के दौरान शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दुर्गा पंडालों के आसपास उचित व्यवस्था करें। अगर समितियों को पंडाल के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधियां या फिर संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें एवं मान्यताओं के अनुसार ही नवरात्र का पर्व मनाए। उक्त आशय की बातें आज कोतवाली थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने दुर्गा समितियों के पदाधिकारियो से चर्चा करते हुए कहानी।
आज 2 अक्टूबर को थाना कोतवाली परिसर में एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार कटनी एवं थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे शहर की प्रमुख दुर्गा उत्सव समितियां, डीजे संचालकों की उपस्थिति रही। बैठक में मौजूद लगभग एक सैकड़ा दुर्गा समितियों के सदस्यों से चर्चा करते हुए प्रमुख रूप से शासन द्वारा जारी गाइड लाइन एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान नवदुर्गा त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उनके निजात के संबंध में चर्चा की गई।।