हजारीबाग संवाददाता।
बड़कागांव डेली मार्केट से हुरलंगबागी सड़क निर्माण का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत के नटराज नगर में बड़कागांव डेली मार्केट से हुरलंगबागी सड़क निर्माण पथ तक बनने वाली पीसीसी पथ का स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने दिन मंगलवार को देर शाम शिलान्यास किया। विधायक अंबा प्रसाद ने नारियल फोड़ कर विधिवत सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। इस सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर हो रही है। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें ही होती हैं। उक्त सड़क के जर्जर रहने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। नटराज नगर वासियों के लिए अब बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने की मांग लंबे समय से ग्रामीण करते आ रहे थे, जिसके लिए मैंने वादा किया था कि सड़क अवश्य बनवाया जाएगा। वहीं बड़कागांव नटराज नगर पहूंचने पर विधायक का स्वागत महिलाओं और पुरुषों ने फुल माला पहनाकर किया व ढोल बाजे की शोर से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । पथ शिलान्यास के पश्चात विधायक ने पिपराडीह में जर्जर सड़क का जायजा लिया व शीघ्र सड़क निर्माण कराने की बात कही।मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विषेश्वरनाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, धर्मनाथ महतो, पवन महतो, नरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अरविंद मालाकार, रवि कुमार, हरि महतो, रोहित सिंह,चंदन कुमार, गौतम वर्मा, सागर रविदास, सरजू राम, प्रकाश कुमार,आदि सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।