
देसूरी तहसील के गांव मेवी कला में योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, योगी चेतन नाथ महाराज के सानिध्य में सरगरा समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया समाज की हथाई पर सरगरा समाज के आराध्य देव भगवान वामन अवतार श्री विष्णु भगवान के मंदिर बनाने का समाज के सभी पंचों ने सर्व समिती से निर्णय लिया गया और मंदिर निर्माण का कार्य भंवरलाल गुड़ा अखेराज को 8. 50/ आठ लाख पचास हजार रुपयों में दीया गया और उनको साफा, माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज, चेतन नाथ महाराज, अध्यक्ष मांगीलाल, खरताराम, मोहनलाल, आदाराम, बंसीलाल, हीरालाल, किस्तुरराम, लुंबाराम, तेजाराम, रमेश, रामलाल, पुरखाराम, कमलेश, मांगीलाल, भंवरलाल, मगाराम, अमराराम, देवाराम, सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव