सहारनपुर सदस्यता अभियान नगर निगम महापौर डॉक्टर अजय सिंह के साथ सहारनपुर के अली की चुंगी वार्ड-63, बरेली़यों का मदरसावार्ड-64 और अक्कमसा वार्ड-67 में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सहभागिता की!
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर ये संतोष मिला कि मुस्लिम समाज में मोदी जी के विजन ‘सबका साथ, सबका विश्वास,सबका विकास, सबका प्रयास’ पर अटूट आस्था है!
2047 का विकसित राष्ट्र का सपना हम सब साथ मिलकर पूरा करेंगे,बीजेपी परिवार के नए सदस्यों का स्वागत।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री भाई साबिर मलिक, पार्षद प्रत्याशी भाई वसीम, गुलफाम, फिरोज, फैसल अंसारी जी आदि की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़