
खबर सहारनपुर से
दोस्त पुलिस
अमर उजाला फाउंडेशन की और से थाना बड़गांव मे आयोजित दोस्त पुलिस कार्यक्रम की रही धूम
थाना बड़गांव परिसर में आयोजित दोस्त पुलिस कार्यक्रम के दौरान आदर्श इंटर कालेज की छात्राओं को भ्रमण कराकर दी गई कई अहम जानकारियां
थानाध्यक्ष विनय शर्मा,उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी,महिला उपनिरीक्षक दीक्षा के अलावा आदर्श इंटर कालेज के प्राचार्य अजब सिंह पुडिंर सहित कालेज के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी रही मौजूद
भ्रमण करने थाना बड़गांव पहुंची छात्राओं का पुलिस ने किया जोरदार स्वागत,,छात्राएं बोली भरोसा रखे पुलिस है एक अच्छी दोस्त
आज थाना बड़गांव में अमर उजाला फाउंडेशन की और से दोस्त पुलिस का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें थाने पंहुची आदर्श इंटर कालेज की छात्राओं का थाना स्टाफ ने किया जोरदार स्वागत,जहां पर सभी छात्राएं एक ही स्वर में बोल उठी भरोसा रखे पुलिस है एक अच्छी दोस्त।इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आदर्श इंटर कालेज की छात्राओं ने बड़गांव थाने की कार्यशैली को अच्छी तरह जांचा परखा।इस दौरान थाना बड़गांव पुलिस द्वारा द्वारा पुछे गए प्रश्नों का छात्राओं द्वारा जवाब भी दिया गया तथा इसी दौरान पुलिस ने छात्राओ को महिला सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी देकर भी जागरूक किया।इसके बाद पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को थाने के कम्प्यूटर रूम,कार्यालय, थानाध्यक्ष कार्यालय,शास्त्रागार, हवालात,शौचालय,मेस महिला/पुरूष बैरको भ्रमण कराते हुए की कई अहम जानकारियां भी दी,इसके तुरंत बाद पुलिस ने छात्राओं को गुड़ टच,बेड टच के बारे में बताया व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनगिनत महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।इस मौके पर थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा,उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी,महिला उपनिरीक्षक दीक्षा,महिला कांस्टेबल कंचन,आकांक्षा, आदर्श इंटर कालेज कस्बा बड़गांव के प्राचार्य अजब सिंह पुडिंर,अध्यापक रमेश चौहान,जगदेव,अध्यापिका बबीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट -रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़