
आपको बताते चले एक ही रात में थाना धौरहरा के अंतर्गत ग्राम सभा लालजीपुरवा में दो बैलों को हाईवे के किनारे गौस्कारों ने काटकर फेंक दिया और उनका मांस उठा लें गए शेष अवशेष जो थे वह हाईवे पर डालकर प्रशासन को खुली चुनौती देकर चले गए वहां की घटना की सूचना मिलते ही हमारे प्रिय गौ सेवक शिवम पांडे जी मंडल अध्यक्ष लखनऊ ने मुझे उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही मैं भारतीय हिंदू परिषद अखंड भारत गौ रक्षा दल का प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षक रिंकू पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और वहां पर मुकदमा पंजीकृत कर रहा था इसी बीच थाना खमरिया से सूचना प्राप्त हुई कि यहां भी हाईवे के किनारे दो बैलों को काट दिया गया है तुरंत भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत गौ रक्षा दल के सभी पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जाकर वहां पर लुधियाना गांव के पास देखा जाकर हाईवे के किनारे वहां पर भी दो बैलों को काट दिया गया ठीक इसी प्रकार अभी थाना पढ़ुआ के अंतर्गत चंद्रपुर गांव में चार दिन पहले हाईवे के किनारे दो बैलों को काटकर उनके मांस उठा ले गए बचे अवशेषों को हाईवे पर दुकान की तरह सजा रहे हैं गौ तस्कर प्रशासन को दे रहे हैं खुली चुनौती प्रशासन बना मूर्कदर्शक सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अगर इस घटना को आप अपने संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं करवाते हैं तो जिले के तमाम हिंदू संगठन व ग्रामीण व गौ रक्षा दल के लोग बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे और हम लोग अपने हाथों में हथियार लेकर अपने घर से निकलेंगे और इन मुल्लो को काट-काट कर फेंक देंगे प्रशासन को जो मुकदमा लिखना है लिख दे हम गौरक्षकों पर लिखिए और ग्रामीणों पर लिखिए लेकिन अगर दोबारा किसी प्रकार की घटना अब घटित हुई जिले में तो गौ रक्षा दल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा इसकी जिम्मेदारी पूरी शासन प्रशासन की होगी और मैं प्रशासन से एक अनुरोध करना चाहूंगा हमारे गौरक्षा दल के जितने भी पदाधिकारी हैं उनको तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है अगर किसी को रक्षक पर या ग्रामीणों पर किसी प्रकार से गो तस्करों द्वारा हमला किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी अन्यथा तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि हम लोग रात में प्रोटोकॉल के तहत गौ हत्या के खिलाफ मुहिम चलाएं और तभी गौकसी की घटनाएं रुक पाएंगी अन्यथा प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा मैं खुला चैलेंज करता हूं।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता