उरई। मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने तहसील उरई में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त झांसी ने पटलों के बारे में जानकारी कर कार्यालय में पत्रावलियों के रख–रखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर कहा कि आम नागरिकों द्वारा दर्ज करायी जाने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण कराने के साथ ही तहसील न्यायालय में दर्ज वादों का भी समय से निस्तारण किया जाए।
मंडलायुक्त ने शिकायत पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी पोर्टल पर दिखना चाहिए। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायेदारों की सूची जारी कर राजस्व वसूली शत् प्रतिशत सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त ने सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन कर निर्देशित किया कि टीम गठित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट करना सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त महोदय ने तहसील की कार्य प्रणाली पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने निर्देशित किया कि न्यायालय के पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी वादों का निस्तारण समयापूर्वक किया जाए।
मंडलायुक्त के तहसील निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व), ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ जिला -जालौन उरई (उ.प्र.)